पेंटिंग्स और निबंधों में दिखी ड्रग फ्री देवभूमि की कल्पना
OIMT में मुनिकीरेती पुलिस द्वारा जागरूकता के तहत प्रतियोगिता आयोजित

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। ड्रग फ्री देवभूमि को लेकर पुलिस ने ओंकारानंद इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की। साथ ही स्टूडेंस को नशे से दूर रहने के आह्वान के साथ जागरूक किया। समापन पर विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी परिसर में आयोजित निंबध और पेंटिंग प्रतियोगिता में तकनीकी संस्थान के स्टूडेंस ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। उन्होंने तमाम तरह के नशे को लेकर निबंध और पेंटिंग के जरिए अपनी बात सामने रखी।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविंद कुमार चमोली ने छात्रों को अंतराष्ट्रीय ड्रग्स जन जागरूकता अभियान की जानकारी दी। साथ ही छात्रों से हर तरह के नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशीली पदार्थों के सेवन से दूर रहने और इससे जुड़ी जानकारी पुलिस से साझा करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। उन्हें नेशनल ड्रग एडिक्शन टोल फ्री नंबर 14446 की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर सीओ रविंद्र कुमार चमोली और ओआईएमटी के डायरेक्टर मुकेश गोयल ने प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में गार्गी वर्मा प्रथम, किशन द्वितीय और अर्पिता टंडन तृतीय स्थान पर रहे। जबकि निबन्ध प्रतियोगिता में सैवी गोरेजा, मानसी शर्मा और शिवानी ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया।
मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, एसएसआई जीडी भट्ट, एसआई रमेश कुमार सैनी, आशीष शर्मा, सुनील पंत, कांस्टेबल शिव कुमार, संजू सैनी, पंकज रावत, बबीता, ओआईएमटी से प्रमोद उनियाल, सनिल रावत, अनिल रणाकोटी, किरन पंवार, शिवांगी भाटिया, नीरजा, कविता आदि मौजूद थे।