मुनिकीरेती: शौचालयों में सफ़ाई की बदहाल व्यवस्था पर भड़की ईओ

ऋषिकेश। पूर्णानंद घाट में संचालित शौचालय में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तत्काल कारण बताओ नोटिस भेजा। कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला में अधिशासी अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद ईओ अंकिता जोशी एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार को उन्होंने निकाय क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शीशम झाड़ी में विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने निकाय के एमआरएफ सेंटरों में कूड़ा प्रबंधन व्यवस्थाओं और गंगा घाटों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा घाटों में लगे चेंजिंग रूमों में स्वच्छता संदेश लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मधुबन आश्रम के समीप हाइटेक स्मार्ट टॉयलेट और पूर्णानंद घाट के समीप टॉयलेट में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। पूर्णानंद घाट के समीप टॉयलेट में दुर्गंध और बेहतर सफाई व्यवस्था ना होने, सेनेट्री नैपकिन वेंडिग मशीन बंद होने व शिकायत रजिस्टर ना होने पर उन्होंने कड़ी नारजगी जताई। उन्होंने संचालक संस्था को तत्काल कारण बताओ नोटिस भेजा।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पूर्णानंद घाट के समीप टॉयलेट में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया था, जिसमें बेहतर सफाई व्यवस्था ना पाए जाने पर टॉयलेट का संचालन कर रही संस्था को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कार्यालय स्तर से नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह आदि मौजूद थे।