नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता सप्ताह की शुरूआत
पालिकाध्यक्ष ने दिए खास निर्देश, अधिशासी अधिकारी ने कार्यवाही को कहा
मुनिकीरेती/ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला में स्वच्छता सप्ताह की शुरूआत पर अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और सभासदों समेत मौके पर मौजूद लोगों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
सोमवार को पालिका सभागार में स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के कर्मियों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और सोर्स सेग्रीगेशन के अलावा कूड़ा प्वाईंटों के बारे जानकारी हासिल की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने घरों, दुकानों, रेहड़ियों व फडों में डस्टबीन सहित सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए कपड़े के बैगे बांटने को कहा।
रतूड़ी ने ढालवाला से 14 बीघा और रामझूला से शीशमझाड़ी तक रात्रि पाली में कूड़ा वाहनों के संचालन के निर्देश भी दिए। ईओ तनवीर सिंह मारवाह ने खुले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सोर्स सेग्रीगेशन प सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर मुनादी कर जागरूक करने को भी कहा।
सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि हाईकोर्ट व शासन के निर्देश पर प्रदेश की निकायों में 12 से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छता सप्ताह में 18 जून तक के कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।
बैठक में सभासद गजेंद्र सिंह सजवाण, विनोद सकलानी, सुभाष चौहान, विरेंद्र चौहान, मनोज बिष्ट, वंदना थलवाल, सुषमा नेगी, सभासद प्रतिनिधि अजय रमोला, कौशल चौहान, निकायकर्मी अनुराधा गोयल, मृदुल कुमार, बेताल सिंह, विवेक भंडारी, जितेंद्र सजवाण, केतन कुमार, दीपक कुमार, विकास सेमवाल, प्रकाश अवस्थी, महिपाल, बाबू सिंह, राजू, मायाराम, मुकुल, मनोज, मुनेश, वेस्ट वारियर्स राहुल, जेबीबी के अभिषेक राज, संजय बत्रा, प्रमोद कुमार, दिनकर कोटियाल आदि मौजूद थे।