मुनिकीरेती: आईएसएल 2.0 के तहत निकाली गई स्वच्छता रैली

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 (आईएसएल) के तहत नगर पालिका की ओर से निकाय क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में लोगों से स्वछता बनाए रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गई।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड के आह्वान पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी व अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के मार्गदर्शन में नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में आईएसएल 2.0 का शुभारंभ किया गया। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट की अगुवाई में पालिकाकर्मी, सुपरवाइजर, वेस्ट वारियर्स, कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट और स्थानीय लोगों ने निकाय कार्यालय जानकी झूला पुल तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।
रैली के दौरान स्वच्छ भारत-सुन्दर भारत, मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी, सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो के स्लोगन के साथ आमजन से स्वच्छता की अपील की। सफाई निरीक्षक ने बताया कि आईएसएल के तहत निकाय में 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पहले दिन रैली के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूक किया गया।
बताया कि इस अवधि में सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई अभियान, लीगेसी वेस्ट साइट की सफाई, कूड़ेदान, सार्वजनिक शौचालयों, कूड़ा वाहन, एमआईएफ केंद्र की मरम्मत, वॉल पेंटिंग्स, पौध रोपण अभियान, क्विज प्रतियोगिता, स्वच्छता दौड, सोर्स पर कूड़े के पृथक्कीकरण का महत्व, सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर कार्यक्रम समेत स्वच्छता की यात्रा विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रैली में कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, जितेंद्र सिंह सजवाण, सुपरवाइजर मायाराम, मुकुल, वेस्ट वारियर्स प्रज्जवल, अनुराग, अमित, अभय, आयुष, अजीत, शालू, पिंकी नकोटी, सुधीर आदि शामिल थे।