स्वच्छता का ख्याल रखें क्षेत्रवासीः नीलम बिजल्वाण

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अगुवाई में मुस्तैदी से जुट गई है। इसके तहत वार्ड 03 और 04 में बैठक आयोजित कर लोगों को कूड़ा प्रबंधन, ट्रिपल आर(रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल) की जानकारी दी गई।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की मौजूदगी में क शीशमझाड़ी वार्ड 03 और 04 में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए एक बैठक आयोजित की गई। बिजल्वाण ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता बनाए रखने व कूड़ा कूडेवाहन में डालने की अपील की।
इस दौरान निकाय की टीम ने लोगों को घरों से निकलने वाला कूड़ा सोर्स पर ही पृथक करने के बारे में बताया। साथ ही लोगों को गीले व सूखे कूड़े की जानकारी दी। मौके पर सभासद विनोद खंडूड़ी, ब्रिजेश गिरी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर मनोज आदि मौजूद रहे।