स्वच्छता सप्ताह के आखिरी दिन 7 कुंतल कूड़ा एकत्र
मुनिकीरेती पालिका और संस्थाओं ने मिलकर किया खारास्रोत में श्रमदान

ऋषिकेश। हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश पर सप्ताहव्यापी स्वच्छता सप्ताह के आखिरी दिन नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान खारास्रोत नदी व गंगा किनारे साफ-सफाई कर करीब करीब सात कुंतल सूखा कूड़ा एकत्र किया गया।
रविवार को श्रमदान कार्यक्रम से इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि निकाय क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने के लिए पालिका परिषद लगातार प्रयासरत है। सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इसके बाद निकायकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, मुनिकीरेती व चौदहबीघा व्यापार मंडल, वेस्ट वारियर्स संस्था, जेबीबी टेक्नोक्रेट और ओआईएमटी के छात्र-छात्राओं ने खारास्रोत नदी में श्रमदान कर जगह-जगह बिखरा कूड़ा एकत्र किया।
कायर्सक्रम के दौरान सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही स्वच्छता सप्ताह में योगदान के लिए एनसीसी कैडेट्स, निकाय सुपरवाइजरों, कार्यदायी संस्था और व्यापार मंडल के सदस्यों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर जितेंद्र सिंह सजवाण, मुकुल, राजू, मायाराम, बाबू सिंह, राहुल मक्कर, प्रेम कुमार, अभिषेक राज, प्रमोद, दिनकर, संजय बत्रा, सुधीर, राजपाल राणा, सचिव संदीप परमार, भगवान दास, अभय कुकरेती, अनुज जखमोला, हिमांशु, दीपक, शिवम, रोबिन भट्ट, राहुल भंडारी आदि मौजूद थे।