मिस ब्रांडेड पेय पदार्थों की 411 बोतलें जब्त, दूध के 2 सैंपल भरे
पालिका और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किया संयुक्त निरीक्षण

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। नगरपालिका प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक और मिस ब्रांडेड पेय पदार्थों के निरीक्षण के लिए संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 32 का चालान काटने के अलावा पेय पदार्थों की 411 बोतलें जब्त की गई।
शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, पालिका के स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट टीम ने जानकी पुल से लेकर खारास्रोत आस्थापथ, शिवानंद पार्किंग और रामझूला क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों पर दुकानों और फड़ों पर मिस ब्रांडेड कार्बोनेट वॉटर की बिक्री के अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग देखा गया।
अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और कूड़ा फैलाने पर 32 दुकानदारों का चालान काटा। जिनसे 39,00 रुपये का राजस्व वसूला गया। वहीं मिस ब्रांडेड कार्बोनेटेड वॉटर की बिक्री करने वालों से 411 बोतलें भी जब्त की गई। इसके अलावा खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी के निरीक्षण के दौरान 2 प्रतिष्ठानों से खुले दूध के सैंपल भरे।
मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, जितेंद्र सजवाण, श्रीचंद कुमाईं, सफाई सुपरवाइजर मुकुल आदि मौजूद थे।