Munikireti: नशे में ड्राइविंग पड़ी भारी, 18 वाहन सीज, 14 गिरफ्तार
ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस ने शराब के नशे और तेज रफ्तार वाहन से वाहने चलाने के आरोप में 18 वाहनों को सीज किया है। चेकिंग के दौरान 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों के नशे और तेज गति से ड्राइविंग को लेकर बीती रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके लिए गठित टीमों ने मधुबन तिराहा, शिवानंद गेट और तपोवन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ड्रंकन ड्राइव और तेज गति से वाहन चलाने के मामले में एमवी एक्ट के तहत 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार सीज किया गया।
वहीं, पुलिस ने 04 वाहन सीज करने के साथ ही 15 वाहनों से 8000 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। चेकिंग अभियान में एसएसआई योगेश चंद्र पाण्डेय, एसआई सचिन पुंडीर, जितेंद्र कुमार, नन्द किशोर, प्रदीप रावत, किशन देवरानी, मनोज ममगाईं, आशीष शर्मा, एडीएसआई दीपक रावत आदि शामिल थे।