बदरी-केदार के दर्शनों को पहुंचे मुकेश अंबानी, दिया 10 करोड़ का दान

बदरीनाथ/केदारनाथ। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) ने शुक्रवार को बदरीनाथ और केदारनाथ में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के लिए मंदिर समिति को 10 करोड़ रुपये का दान भी दिया।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के बदरी-केदार पहुंचने पर बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उनका पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी व मफलर भेंट कर स्वागत किया। दर्शनों के बाद मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति अध्यक्ष से बातचीत में कहा कि धामी सरकार ने यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए अच्छी व्यवस्था की है। अन्य धार्मिक स्थलों पर ऐसी सुरक्षित व्यवस्थाएं कम देखने को मिलती हैं।
अंबानी ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से उत्तराखंड आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान जैसी व्यवस्थाएं पहले कभी नहीं देखीं। कहा कि मुख्यमंत्री धामी की अगुआई में राज्य में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और आने वाले 10 वर्षों में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी।
उन्होंने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं पर गहरी संवेदना व्यक्त की। कहा कि मैं और रिलायंस फाउंडेशन हर परिस्थिति में उत्तराखंड सरकार के साथ खड़े रहेंगे। अंबानी ने यह भी कहा कि लाखों श्रद्धालुओं के बावजूद धामों में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होती, जिससे स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड सरकार का आस्था और पर्यावरण संरक्षण को लेकर दृष्टिकोण बेहद सशक्त और योजनाबद्ध है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि धामों एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वे हरसंभव तरीके से सरकार के साथ सहयोग करते रहेंगे। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि अंबानी परिवार लंबे समय से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति गहरी आस्था रखता है और नियमित रूप से यहां दर्शन करने आता रहा है।