• मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया इसबार 3 लाख से अधिक नए मतदाताओं ने किया रजिस्ट्रेशन
देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग और सूचना विभाग के तत्वाधान में आयोजित मीडिया कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रो. सुभाष गुप्ता ने कहा कि पेड न्यूज की आड़ में गलत तथ्यों पर आधारित प्रचार लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है। इससे ईमानदार प्रत्याशी धन बल का लोभ देने वाले उम्मीदवार से पिछड़ सकता है।
एक होटल में आयोजित मीडिया कार्यलाला का शुभारम्भ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या, महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान और प्रो. डॉ. सुभाष गुप्ता ने किया। इस दौरान सीईओ सौजन्या ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन को निर्वाचन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बताया कि हाल में संपन्न मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के बाद अब निर्वाचन आयोग इलेक्टरोल का प्रकाशन करेगा। इसबार प्रदेश में 3 लाख 99 हजार से अधिक नए पंजीकरण हुए है।
इस दौरान महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सफल संपादन में मीडिया की भूमिका बढ़ जाती है। चुनाव में मीडिया तक सूचनाओं का सही प्रकार से आदान-प्रदान हो, इसके लिए तंत्र विकसित किया जाएगा, ताकि मीडिया को किसी एक प्लेटफार्म से समय पर सूचनाएं मिल सकें।
कार्यशाला में प्रो. डॉ. सुभाष गुप्ता ने पेड न्यूज पर अपने विचार रखे। उन्होंने पेड न्यूज के दुष्प्रभावों पर कहा कि गलत तथ्यों पर आधारित प्रचार से एक सही, ईमानदार लोकतंत्र के लिए आवश्यक उम्मीदवार, धन का प्रलोभन देने वाले उम्मीदवार से पिछड़ सकता है।
नोडल अधिकारी मीडिया निर्वाचन नितिन उपाध्याय ने कार्यशाला में निर्वाचन के समय मीडिया के लिए जारी होने वाली गाइडलाइन और विज्ञापनों के प्रसारण से संबंधित जानकारी साझा की।
कार्यशाला में मीडिया से चुनाव प्रक्रिया के संदर्भ में सुझाव भी आमंत्रित किए गए। मौके पर उप निदेशक सूचना रवि विजारनिया, सहायक निदेशक अर्चना, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मीडिया कॉर्डिनेटर राखी, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन समाचार प्रभारी राघवेश पांडेय समेत मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।