उत्तराखंड
गैरसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए विधानसभा सचिवालीय को सूचना भेज दी गई है।
प्रमुख सचिव धनंजय चतुर्वेदी द्वारा प्रेस नोट में बताया गया कि उत्तराखंड विधानसभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन आहूत के बाबत समय, तारीख और स्थान तय करने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया था।
बताया कि मंत्रिमंडल इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आहूत करने की संस्तुति दे दी है।