ऋषिकेश

विधायक अग्रवाल ने सीएम के सामने रखी क्षेत्रीय समस्याएं

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिवालय में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखा।

अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा पर्यटन की दृष्टिगत से त्रिवेणीघाट पर गंगा की जलधारा को घाट पर लाने, हरिद्वार की तर्ज पर लेजर लाइट शो की मांग की। बैराज से श्यामपुर खदरी तक नदी किनारे पथ निर्माण, संजय झील व तीन पानी क्षेत्र में वाटर पार्क का निर्माण और एक विश्राम गृह निर्माण की मांग भी की। बताया कि ऋषिकेश में एक नर्सिंग महाविद्यालय खोला जाए, जिससे प्रतिभावान बच्चेंं को बाहर न जाना पड़े।

विधायक अग्रवाल ने बताया कि बैठक में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन और सीवर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान खुदी सड़कों के निर्माण कराने की मांग भी रखी गई। पांडे प्लाट, आडवाणी प्लाट आदि क्षेत्रों में जल भराव की समस्या प्रत्येक वर्ष मानसून काल में रहती है, इसका नियमित निराकरण हो। ऋषिकेश नगर की आबादी में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए वर्षों पुरानी पेयजल लाइन को बदलने की मांग उठाई।

अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश में पहाड़ से आने वाले लोगों के लिए अलग से काउंटर बनाने, एम्स में राज्य सरकार की ओर से अलग से जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। उन्होंने गंगा के रास्ते जंगलों से हो रही लकड़ी चोरी का विषय भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने योगनगरी ऋषिकेश में बृहद स्तर का योग सेंटर बनाने की मांग की, जिससे यहां की पहचान राज्य के प्रथम योग सिटी के रूप में भी की जाए।

अग्रवाल ने खदरी खड़कमाफ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में विभिन्न टेक्निकल ब्रांच प्रांरभ कराने की मांग की। साथ ही श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में विधि संकाय व शिक्षा संकाय शुरू कराए जाने की मांग की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र साहबनगर, छिद्दरवाला, खैरीखुर्द, गौहरीमाफी, रायवाला में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए तटबंध निर्माण कार्य कराए जाने को भी कहा।

एमएलए अग्रवाल ने कुंभ 2027 के दृष्टिगत नए घाटों के निर्माण व पुराने घाटों के जीर्णोद्धार, नहरों व गूलों के जीर्णोद्धार की मांग की। उन्होंने ऋषिकेश विस के विभिन्न क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की मांग की। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रांर्गत गौ सदन, नंदी शाला, एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) केंद्र, निराश्रित कुत्तों के लिए शरणालय खोले जाने की भी मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!