मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विकास कार्यों पर डाला प्रकाश

ऋषिकेश। गुमानीवाला स्थित गुजर प्लाट में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित बस्ती सम्मेलन में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक कि कार्यकाल में गरीब वर्ग का उत्थान हुआ। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 11.88 करोड़ लोगों को नल से जल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया।
अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। देश में 48.27 करोड़ जनधन खाते खोले गए। पीएम आवास योजना के तहत 03 करोड़ से अधिक आवास दिए गए। 37 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए। पीएम किसान सम्मान निधि से 11 करोड़ से अधिक किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि राज्य में धामी सरकार का फोकस विकास के नवरत्नों को पर है। मौके पर जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राम किशन, सुरेन्द्र मोंगा, विजेन्द्र मोंघा, राधे जाटव, अनिल सिंह, प्रताप सिंह राणा, वीरेंद्र रमोला, संजीव कुमार, अख्तर साबरी, धर्म सिंह गुनसोला आदि मौजूद थे।