ऋषिकेश

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गढ़ी मयचक गुरुद्वारे में टेका मत्था

• गुरु पर्व पर गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

रायवाला/ऋषिकेश। गुरुद्वारा गढ़ी मयचक में गुरु गोविंद सिंह महाराज के 359वें प्रकाश पर्व पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने शबद कीर्तन, गुरुवाणी और लंगर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

गढ़ी मयचक स्थित गुरुद्वारे में गुरुपर्व पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका। इस अवसर पर सिख समाज की ओर से अग्रवाल को सरोपा भेंट किया गया। इसके बाद मंत्री ?अग्रवाल ने रागी जत्थों द्वारा गुरुवाणी और शबद कीर्तन का पाठ वाचन किया।

अग्रवाल ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह एक दार्शनिक, कवि और महान योद्धा थे। उन्होंने खालसा नामक सिख योद्धा समुदाय की स्थापना की। जिसे सिख धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में चिह्नित किया जाता है। कहा कि आज के दिन सिख समुदाय गुरु महाराज का जन्मदिन मनाता है।

अग्रवाल ने कहा कि पिता गुरू गोविंद सिंह की प्रेरणा से प्रेरित होकर उनके पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपनी शहादत दे दी, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने दी।

मौके पर गुरूद्वारा कमेटी अध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिंह, रमन रांगड़, सरदार लक्ष्मण सिंह, सरदार अमनदीप, सरदार गुरजेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, जसवीर सिंह, अमरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, रजवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button