ऋषिकेश

मंत्री अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी

ग्रामसभा खैरी खुर्द और खदरी खड़कमाफ में आमजन तक पहुंचेगी यात्रा

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामसभा खैरी खुर्द और खदरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं उन्होंने सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को सम्मानित भी किया। मंत्री ने ड्रोन से खेतों में कीटनाशक के छिड़काव का निरीक्षण भी किया।

बुधवार को यात्रा का शुभारंभ करते हुए अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड से विकसित भारत संकला यात्रा का शुभारंभ किया था। सरकार की प्रमुख योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस यात्रा के माध्यम से पहले जनजातीय व प्रचित समुदायों और उसके बाद प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वचित लोगों के लिए है जो किसी योजना का लाभ लेने से वंचित रहे हैं।यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छ सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओ, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुँच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है।

अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा में जनसाधारण को लाभ पहुंचाने वाली शहरी क्षेत्र के लिए कुल 17 योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22 विभागों के माध्यम से संचालित की जाने वाली लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी जनसाधारण को दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह योजना पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे और इससे वह लाभान्वित हो। कहा कि प्रधानमंत्री ने अमृतकाल में जिन चार स्तभो- नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और मध्यम वर्ग का जिक्र किया गया, वह विकसित भारत, विश्व गुरु भारत और आत्मनिर्भर भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा रविन्द्र राणा, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, कार्यक्रम संयोजक गंभीर सिंह राणा, सह संयोजक प्रदीप धस्माना, प्रधान विजयराम पेटवाल, रोहित नेगी, चंद्रमोहन पोखरियाल, रीना रांगड़, राजवीर रावत, प्रधान संगीता थपलियाल, दिनेश पयाल, शांति प्रसाद थपलियाल, कमला नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button