महर्षि वाल्मीकि के विचार हर कालखंड में प्रासंगिकः प्रेमचंद

ऋषिकेश। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिकालदर्शी वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की। कहा कि महर्षि वाल्मीकि के विचार हर काल में समाज के लिए प्रासंगिक हैं।
शनिवार को त्रिवेणी घाट स्थित वाल्मीकि मंदिर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भगवान वाल्मीकि की आराधना की। कहा कि आदिग्रंथ रामायाण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि ने भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व को अपने विचारों से दिशा दिखाई। उनके विचारों पर चलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सामाजिक समरसता के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम कर रही है।
अग्रवाल ने कहा कि रामायण से समाज को विविधता में एकता, विश्वास के साथ रिश्तों का निर्वह्न, हर परिस्थिति में मर्यादित जीवन जीना, हर व्यक्ति के प्रति दया व प्रेम की भावना रखना और सबके प्रति एक समान व सम्मानजनक व्यवहार रखने की सीख समाज को मिलती है।
इस मौके पर भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, आशुतोष शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अभिनव पाल आदि मौजूद रहे।