उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

महापंचायत अध्यक्ष कोटियाल ने मुंडवाये अपने बाल

मौनी बाबा का अनशन जारी, चारधाम यात्रा खोलने की मांग

शिखर हिमालय डेस्क
बदरीनाथ। चारधाम यात्रा खोलने और मंदिरों में दर्शनों की अनुमति को लेकर जारी बदरीनाथ धाम में आंदोलन जारी है। धर्मराज भारती मौनी बाबा पांचवें दिन भी आमरण अनशन बैठे रहे। वहीं चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने धरनास्थल पर मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग दोहराई।

बदरीनाथ धाम में पिछले दो महीने से चारधाम यात्रा और देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर स्थानीय लोग आंदोलित हैं। धाम में बीते 20 दिनों से क्रमिक अनशन और पांच दिन से मौनी बाबा का आमरण अनशन जारी है। इस दौरान बद्रीश संघर्ष समिति से जुड़े आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रविवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने बदरीनाथ पहुंचकर साकेत तिराहा स्थित धरनास्थल पर मुंडन कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा ठप रहने से तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के आर्थिक हालात बेहद खराब हैं। बावजूद इसके सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने को लेकर पिछले वर्ष भी मुंडन कराया था। कहा कि चारों धामों में देवस्थानम बोर्ड और यात्रा सुचारू करने को लेकर आंदोलन जारी है। तभी सरकार चेत नहीं रही है। उसे आने वाले समय में और जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा।

उधर, बताया गया कि आमरण अनशनरत मौनी बाबा की सुध लेने भी बदरीनाथ में प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा है। उनके स्वास्थ्य में भी गिरावट आ रही है। मौनी बाबा ने कहा कि वह यात्रा खोलने और स्थानीय लोगों को मंदिर में दर्शनों की अनुमति को लेकर अनशन जारी रखेंगे।

इस मौके पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, भूपेंद्र शर्मा, अरविंद पंचपुरी, अशोक टोड़रिया, आलोक मेहता, विनीत पवार, नवनीत मेहता, प्रभात रतूड़ी, सुबोध मेरठवाल, जसवीर मेहता, अभिषेक ध्यानी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button