उत्तराखंड पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह
एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया स्वागत
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan: ऋषिकेश। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा की तरह इसबार भी चुनाव से पहले देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।
सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद शाम को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अगव्राल ने उनका स्वागत किया। इसबीच दोनों नेताओं के बीच सियासत और अन्य विषयों पर चर्चा भी हुई।
एक दिन के दौरे पर उत्तराखंड आए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह एयरपोर्ट से स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे। यहां वह स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि से मुलाकात करेंगे। कहा कि उनके प्रदेश के लिए जब भी चुनाव की घोषणा होती है, वह देवभूमि में अवश्य आते हैं और संत समाज से मिलकर उनका आशीर्वाद लेते हैं।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड को महत्व देने के लिए शिवराज सिंह का आभार जताया। इस दौरान सीएम चौहान ने अग्रवाल को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए भी आमंत्रित किया।