25 अप्रैल को धूमधाम से मनेगी माधवाश्रम महाराज की जयंती

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम समाधी संस्थान शोभायात्रा समिति ने आयोजन की तैयारियों को पूरा कर लिया है।
शनिवार को मायाकुंड स्थित जनार्दन आश्रम में दंडी स्वामी विज्ञानानंद तीर्थ की अध्यक्षता में समिति की बैठक में जयंती दिवस के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बताया गया कि 25 अप्रैल को स्वामी माधवाश्रम महाराज की जयंती पर त्रिवेणीघाट से गाजेबाजों के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। नगर में शोभायात्रा का जगह-जगह नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा।
बैठक में महंत विनय सारस्वत, संदीप शास्त्री, विनोद शर्मा, केशव ब्रह्मचारी, स्वामी अच्युतानंद, अजय यादव, अभिषेक शर्मा, गंगाराम ब्यास, राकेश मुद्गल आदि आदि मौजूद थे।