Breaking: आम आदमी पार्टी विधायक गोगी की गोली लगने से मौत
चंडीगढ़। लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। फिलहाल गोली चलने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना बीती रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आम आदमी पार्टी के जिला सचिव परमवीर सिंह ने कहा कि विधायक दिन में कार्यक्रमों के बाद घुमार मंडी स्थित अपने घर पर लौटे थे। वे अपने परिवार के साथ थे। विधायक गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी ने गोली की आवाज सुनी और अपने पति को खून से लथपथ पाया। उन्होंने कहा कि परिवार उन्हें सुरक्षा कर्मियों की मदद से डीएमसीएच ले गया। डीएमसीएच में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि उन्हें मृत अवस्था में डीएमसी अस्पताल लाया गया था। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है। तेजा ने कहा कि घटना रात करीब 12 बजे हुई। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल भी डीएमसीएच पहुंचे। बताया गया कि गोली गोगी के सिर में लगी है। गोली कैसे चली और किसने चलाई, यह साफ नहीं हो पाया है।