ऋषिकेश

Rishikesh: गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के पार

• पुलिस ने गंगा किनारों पर की मुनादी, लोगों को दूर रहने को कहा

Ganga Water Level in Rishikesh : ऋषिकेश। पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मुनादी कर गंगा किनारे से लोगों को दूर रहने को कहा। साथ ही गंगा किनारों पर जल पुलिस और गोताखोर की तैनाती कर दी है।

गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने पर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सभी पुलिस को गंगा किनारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। आपदा नियंत्रण कंट्रोल द्वारा बुधवार रात्रि में भारी बारिश की चेतावनी के बाद से ही गंगा किनारे लोगों को सतर्क करने के लिए आदेश दिए गए थे।

गुरुवार को त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। जिसके मद्देनजर गंगा किनारे और घाटों पर मुनादी कर लोगों को सतर्क किया गया। त्रिवेणीघाट पर जल पुलिस की टीम की तैनाती के साथ चंद्धेश्वर नगर, मायाकुंड आदि में भी लाउडस्पीकर गंगा किनारों से दूर रहने को कहा गया।

कोतवाली राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया किया एहतियात के तौर पर घाटों पर जल पुलिस के जवानों और गोताखोरो को तैनात किया गया है।

त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर सुबह
सुबह 08:00 बजे – 339.70 मीटर
चेतावनी रेखा 339.50 मीटर
खतरा 340.50 मीटर


त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर सुबह
पूर्वाह्न 10:00 बजे 339.80मीटर
चेतावनी रेखा 339.50 मीटर
खतरा 340.50 मीटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button