देश

Rahul Gandhi की लोकसभा की सदस्यता रद्द, प्रतिक्रियाएं

Rahul Gandhi Case : आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत (गुजरात) की सीजेएम कोर्ट के एक दिन पहले राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज केरल के वायनाड से राहुल की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। अब राहुल गांधी अगले 6 साल चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।

लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर राहुल गांधी के संसद से सदस्यता खत्म होने की जानकारी दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि अयोग्यता संबंधी यह आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। जिसके बाद से देशभर में कांग्रेस के प्रदर्शन जारी हैं। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की इस मामले पर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

बता दें कि गुजरात सूरत के सीजेएम कोर्ट ने ‘मोदी’ सरनेम को लेकर कर्नाटक की एक चुनावी सभा में की गई टिप्पणी के खिलाफ 2019 में दर्ज केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि का दोषी माना है। जिसके तहत राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने हालांकि गांधी को जमानत भी दी है और सजा को 30 दिनों तक स्थगित भी किया है। कांग्रेस ने कोर्ट के निर्णय को चुनौती देने का निर्णय लिया है। आज कांग्रेस की स्टेयरिंग कमेटी की मीटिंग दिल्ली में शुरू हो गई है।

राहुल को सजा पर क्या बोले नेता

– केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘गाली देने में और आलोचना करने में अंतर होता है। राहुल गांधी गाली दे रहे थे। वह कोई लोकतांत्रिक बहस नहीं कर रहे थे। ओबीसी समाज को गाली देने का काम कर रहे थे, उन्हें इस कृत्य की सजा मिली है।’

– विधि एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि ‘कानून के समक्ष सभी बराबर हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के एक विधायक को भी आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाने पर अयोग्य ठहराया गया था।

– कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘यह सब इसलिए किया गया ताकि राहुल गांधी संसद में सवाल न कर सकें, लेकिन राहुल और कांग्रेस डर कर चुप नहीं रहेंगे।

– प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि ‘हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। हम धमकी के आगे नहीं झुकेंगे और खामोश नहीं होंगे। प्रधानमंत्री से जुड़े अडानी महाघोटाले में जेपीसी बनाने की बजाय राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा दिया गया। भारतीय लोकतंत्र ओम शांति।’

– अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘क्या हाल बना दिया देश का? अभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी इन लोगों ने। डरते हो तुम लोग। भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री कोई अगर हुआ है… जो 12वीं तक पढ़ा है। कोई सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी हैं…’

– अखिलेश यादव ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार यूपी में आई है, तब से प्रशासन का साथ लेकर झूठे मुकदमे लगवाए। कई ऐसे मौके आए हैं जब प्रशासन और शासन ने मिलकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों की सदस्यता ली है। आजम खान और उनके बेटे की भी सदस्यता गई।

– उद्धव ठाकरे ने कहा कि ’राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। चोर को चोर कहना हमारे देश में अपराध हो गया है। चोर-लुटेरे अब भी आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई है। यह लोकतंत्र का सीधा मर्डर है। सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं। यह तानाशाही की शुरुआत है। अब लड़ाई को उचित दिशा देनी होगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button