Lok Sabha Election Congress Second Candidate List : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह राज्यों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी इससे पहले पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया था। दूसरी सूची में उत्तराखंड की पांच में से तीन सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए हैं। हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशी तय होने बाकी हैं। कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है।
नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एक दिन पहले हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों का चयन किया गया। 43 उम्मीदवारों दूसरी सूची में असम, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दमन एंड दीव के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। जिनमें 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी समाज से हैं। इस लिस्ट में एक मुस्लिम चेहरे को भी शामिल किया गया है।
दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड की टिहरी सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी गढ़वाली से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर टिहरी से प्रीतम सिंह, पौड़ी गढ़वाल से मनीष खंडूड़ी (जो कि हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए हैं) और अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा उम्मीदवार थे।
बता दें कि इससे पूर्व भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया है। भाजपा ने टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को प्रत्याशी बनाया है। हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल सीट पर भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर अभी संस्पेंस बाकी है।
Lok Sabha Election Congress Candidate List