
Lok Sabha Election 2024 : देहरादून 24 मार्च 2024 : उत्तराखंड में लोकसभा के निर्विघ्न और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान की व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने प्रदेश के सभी मतदेय स्थलों पर मूलभूत आवश्यकताओं और भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं सुचारू रखने को कहा है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत राज्य में 12 पी माइनस थ्री पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से मतदान से तीन दिन पहले रवाना कर दी जाएंगी।