ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने अक्षय पात्रा फाउंडेशन के सहयोग से 100 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को राशन किट वितरित की गई। राशन किट में अच्छी क्वालिटी का राशन, तेल और मसाले आदि सामान शामिल है।
क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा गोविंदनगर और हीरालाल मार्ग क्षेत्र में 100 से अधिक महिलाओं को राशन का सामान बांटा गया। इनमें से अधिकतर ऐसी महिलाएं शामिल हैं, जो अपने परिवार के गुजारे के लिए घरों में जाकर काम करती हैं। बताया कि इसके लिए अक्षय पात्रा फाउंडेशन के सहयोग से राशन के पैकेट हासिल किए गए।
कार्यक्रम संयोजक सचिन गुरेजा ने बताया कि राशन के प्रत्येक पैकेट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें दो तरह की दालें, चावल, चीनी, 5 किलो आटा, रिफाइंड और मसाले रखे गए हैं। मौके पर आशीष अग्रवाल, अतुल जैन, अतुल सिंघल, राही कपाड़िया, किशन अग्रवाल, सुशील छाबड़ा, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद थे।