
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने शिक्षा केa व्यवसायीकरण पर चिंता जताई। कहा कि उत्तराखंड में भी पंजाब की तरह निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की जरूरत बताई। उन्होंने सीएम उत्तराखंड से शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने जारी बयान में कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के साथ ही शिक्षा के भी महंगे होने से अभिभावकों के सामने अपने बच्चों को पढ़ना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों के द्वारा फीस से लेकर स्कूली किताबों, यूनिफार्म तक में अभिभावकों पर अत्यधिक दबाव बना रहता है। जिसके चलते आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चे आधे में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं।
डॉ नेगी ने शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार के हालिया फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान ने सरकार में आते ही अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी, खास दुकानों से किताबों और यूनिफार्म की खरीद आदि पर तत्काल रोक लगा दी है।
आप नेता नेगी ने उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से भी राज्य में पंजाब की तरह अभिभावकों के हितों में निर्णय लेने की मांग की है। ताकि बच्चों को शिक्षा वंचित नहीं होना पड़े।