देहरादून

ऑपरेशन सिलक्यारा की कामयाबी पर सीएम का अभिनंदन

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ‘आदर अभिनंदन, आभार मिशन सिलक्यारा’ कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। सफल ‘ऑपरेशन सिलक्यारा’ को लेकर श्रमिक संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि टनल से 41 श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू में राज्य और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों ने सराहनीय काम किया। मुश्किल घड़ी में श्रमिकों ने जो धैर्य रखा वह हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘आदर अभिनन्दन, आभार मिशन सिलक्यारा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और श्रमिकों की हिम्मत से ही यह रेस्क्यू अभियान सफल हुआ। प्रधानमंत्री रेस्क्यू की हर दिन अपडेट लेते थे। साथ ही रेस्क्यू के लिए हर जरूरत को पूरा किया। अभियान के दौरान पीएमओ की टीम और केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके.सिंह भी लगातार सिलक्यारा में मौजूद रहे।

सीएम ने कहा कि केन्द्रीय और राज्य की एजेंसियों द्वारा समन्वय के साथ कार्य किया गया। वहीं श्रमिकों के परिजनों ने भी चुनौतीपूर्ण समय में संयम और साहस का परिचय दिया। उन्होंने अभियान में लगे सभी लोगों का भी आमजन की ओर से आभार जताया। सीएम ने कहा कि टनल में फंसे श्रमिकों के धैर्य ने अभियान की कामयाबी के लिए सभी का मनोबल बढ़ाया।

सीएम धामी ने कहा कि हमारे श्रमिक एक बेहतर और समृद्ध भारत की नींव तैयार कर रहे हैं।‘श्रमेव जयते’ के तहत केन्द्र व राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कटिबद्ध है। केंद्र ने श्रम कानूनों में अनेक बदलाव किए हैं। श्रम सुविधा पोर्टल शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत आठ अहम श्रम कानूनों को एक कर उनके सरलीकरण का काम किया गया है। हर श्रमिक को एक विशेष लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जा रहा है ताकि उसकी पहचान और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। श्रमिक और नियोजक के बीच बेहतर तालमेल हो इसके लिए नेशनल सर्विस पोर्टल भी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर 13 हजार करोड़ की ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत की, इससे देशभर के लगभग 30 लाख श्रमिक परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों सहित अन्य श्रमिक भाइयो को बिना गारंटी के न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। आजादी के बाद इतने बड़े स्तर पर इस योजना के लागू होने से स्पष्ट है कि अंत्योदय के सिद्धान्त पर कार्य हो रहे हैं।

सचिव श्रम आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि मिशन सिलक्यारा एक चुनौतीपूर्ण टास्क था। पूरे देश और दुनिया की नजरें इस पर थी। मिशन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू में लगे लोगों का लगातार मनोबल बढ़ाया। कल्याणकारी राज्य हर वर्ग के प्रति संवेदनशील होता है, इसका परिचय मुख्यमंत्री ने दिया। बताया कि श्रम विभाग द्वारा शीघ्र ही चौपाल आयोजित की जाएगी।

भारतीय मजदूर संघ के सुमित सिंघल ने कहा कि सिलक्यारा मिशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस तरह मौके पर डटे रहे और हर पल की अपडेट लेते रहे, उन्होंने अपने जीवनकाल में किसी रेस्क्यू अभियान में इस दृढ़ता से कार्य करने वाले किसी मुख्यमंत्री को नहीं देखा।

ट्रेड यूनियन कॉर्डिनेशन के अध्यक्ष नवीन कुरील ने कहा कि सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर रहकर जिस तरह सबका मनोबल बढ़ाया वह सराहनीय था। कार्यक्रम में श्रमायुक्त दीप्ति सिंह समेत विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और श्रमिकों के परिजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button