Kotdwar: सनेह में बर्ड फेस्टिवल की तैयारियां
डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Kotdwar News : कोटद्वार। सनेह क्षेत्र में बर्ड फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वन और पर्यटन विभाग को फेस्टिवल को प्रभावी, आकर्षक और अधिक सहभागिता वाला बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल के लिए व्यापक योजना बनाने पर जोर दिया, जिसमें स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों के संरक्षण, सुरक्षा और जनजागरूकता को केंद्र में रखा जाए। बर्ड वॉक और प्रकृति भ्रमण के लिए उपयुक्त मार्गों का चयन कर उन्हें चिह्नित किया जाए। प्रत्येक स्थल पर स्थानीय पक्षी प्रजातियों की जानकारी प्रदर्शित की जाए, जिससे आगंतुकों को क्षेत्र की जैव विविधता का सरल परिचय मिल सके।
उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान बर्ड फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित की जाए और उत्कृष्ट फोटोग्राफरों को सम्मानित किया जाए, ताकि पक्षी संरक्षण का संदेश व्यापक स्तर तक पहुंच सके, साथ ही क्षेत्र की जैव विविधता को नई पहचान मिले।
पर्यटन विभाग को बर्ड वॉचर्स ग्रुप, पक्षी प्रेमियों और प्रकृति-फोटोग्राफरों को आमंत्रित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने पर बल दिया।
स्कूली बच्चों के लिए पक्षी पहचान कार्यशाला, चित्रकला प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम जोड़ने की आवश्यकता पर भी डीएम ने जोर दिया। जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार और सुरक्षा जैसी आधारभूत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा स्थानीय समुदाय, स्वयं सहायता समूहों और महिला समूहों को उत्पादों के स्टॉल लगाने का अवसर देने को भी कहा, जिससे स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिल सके। मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगाड़े, उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।



