नाबालिग दुपहिया चलाते मिले, तो नपेंगे अभिभावक और स्कूल संचालक

Kotdwar News : कोटद्वार। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि दुपहिया वाहनों में तीन सवारी और नाबालिगों के स्कूटी चलाने पर अभिभावकों और स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोटद्वार के दौरे पर पहुंचे एसएसपी ने कहा कि कोटद्वार में अवैध नशे के कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। नशा तस्करों की धरपकड के लिए नशा कर रहे बच्चों पर पुलिस की नजर रहेगी। कहा कि नशे के आदि बच्चों को चिह्नित कर उनकी मेडिकल काउंसलिंग भी कराई जाएगी।
एसएसपी ने कोटद्वार में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक इंचार्ज को खास निर्देश दिए। वहीं, कौडिया चेकपोस्ट पर कथित अवैध वसूली के मामले में कोतवाल को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
मौके पर एएसपी जया बलोनी, सीओ विभव सैनी, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक जनक सिंह पंवार, एसएसआई जयपाल सिंह आदि मौजूद थे।