पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वारः राइंका झंडीचौड़ को मिला नया फर्नीचर

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने वार्षिकोत्सव पर विद्यालय को सौंपा

Kotdwar News : कोटद्वार। झंडीचौड़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायक निधि से स्वीकृत 345 फर्नीचर विद्यालय प्रबंधन को सौंपा।

इस अवसर पर स्पीकर खंडूड़ी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर आधारभूत सुविधाएं जरूरी हैं। कहा कि नए फर्नीचर से विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में आसानी होगी। उन्होंने विद्यालय को आगे भी सहयोग देने की बात कही।

वार्षिकोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक व समूह नृत्य ने दर्शकों का मनमोह लिया। वहीं सरकारी विभागों द्वारा सूचना व सेवा, जन औषधि केंद्र, आधार कार्ड सेवा समेत जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए।

मौके पर साध्वी अवभारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष रावत, जेपी बहुखंडी, जितेंद्र नेगी, आनंद घिल्डियाल, नवल किशोर, विवेक भारती, रामेश्वरी देवी, कुलदीप रावत, सीता देवी, बबीता ग्वाड़ी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!