Kedarnath: बाबा के दर्शनों के लिए टोकन सिस्टम शुरू
Kedarnath Yatra 2023 : रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। देश दुनिया से अब तब 19 लाख के से अधिक रजिस्ट्रेशन की बात कही जा रही है। सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर हैं। ऐसे मे श्रद्धालुओं को दर्शनों में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बीकेटीसी ने टोकर सिस्टम शुरू कर दिया है।
विपरीत मौसम को लेकर शासन-प्रशासन ने भले ही केदाररनाथ धाम के पंजीकरण को फिलहाल रोका हुआ है। बाजवूद इसके श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं कमी नहीं दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि धाम में सभी श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सकें, इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है।
मंदिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन के लिए इस बार सिर्फ प्रोटोकॉल धारकों को ही अनुमति देने का निर्णय लिया है। धाम में पैदल पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को इस बार टोकन सिस्टम से पहले दर्शन कराने की बात भी कही जा रही है। धाम में टोकन वितरण के लिए 4 काउंटर लगाए गए हैं। जहां से यात्रियों को एक-एक घंटे के स्लॉट के तहत टोकन दिए जा रहे हैं। एक स्लॉट में 1200 यात्रियों को दर्शन कराए जा रहे है।
खराब मौसम के चलते पंजीकरण पर 30 अप्रैल तक की रोक है। नए पंजीकरण को 1 मई से आगे की डेट दी जा रही है। यात्रियों को भी मौसम देखकर ही यात्रा और बुकिंग की सलाह दी गई है।