सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच केदारनाथ मार्ग अवरूद्ध

रुद्रप्रयाग। जनपद में लगातार भारी बारिश के चलते गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच मनकुटिया क्षेत्र में पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर व मलबा आने से केदारनाथ मार्ग अवरूद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि मार्ग को खोलने में अगले दो-तीन दिन लग सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि मंगलवार शाम से अवरुद्ध सड़क मार्ग का करीब 50 से 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां तक कि वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा चुका है। बताया कि सड़क खोलने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गौरीकुंड की तरफ फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। जंगलों में पैदल मार्ग की संभावना को तलाशने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग मिलते ही यात्रियों को सोनप्रयाग लाया जाएगा।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अगले तीन दिन केदारनाथ की बजाए अन्य किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा करें। केदारनाथ मार्ग खुलते ही इसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जाएगी।