
Guldar Killed Teenager: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन राज्य के किसी न किसी हिस्से से गुलदार के हमलों की खबर सामने आती है। एक दिन पहले गुलदार ने जनपद टिहरी के बालगंगा तहसील के मयकोट गांव के एक 12 वर्षीय किशोर को अपना निवाला बना डाला। किशोर का शव देररात झाड़ियों में मिला।
जानकारी के अनुसार मयकोट के अल्दी तोक निवासी रणवीर चंद्र का 12 साल का बेटा अरनव रविवार शाम दोस्तों के गांव में खेलने के लिए गया था। घर वापस लौटते समय रास्ते में गुलदार ने अरनव पर हमला बोल दिया। शाम छह बजे तक तक बेटा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के रास्ते में खून बिखरा देखकर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।
इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अंधेरे में ही अरनव की खोज शुरू की। देररात करीब ढाई बजे अरनव का शव मुख्य रास्ते से काफी दूर झाड़ियों में क्षत-विक्षत हालात में मिला। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव में लोग गुलदार के खौफ से दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि वन रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने मौके पर पहुंच कर सोमवार सुबह अरनव के शव को पोस्टमार्टम के लिए पिलखी अस्पताल भिजवाया है।