ऋषिकेश

Rishikesh: जयंती पर कई संगठनों ने किया ‘बाबा साहेब’ को याद

ऋषिकेश/श्यामपुर/मुनिकीरेती। कांग्रेस इकाईयों और उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच ने जयंती दिवस पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को याद किया। इस दौरान सभी ने बाबा साहेब के पदचिह्नों पर समतामूलक समाज का निर्माण के साथ संविधान की रक्षा करने का संकल्प जताया।

शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित आंबेडकर चौक पर महानगर कांग्रेस और उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने बेहद विषम परिस्थितियों में उच्च शिक्षा हासिल कर उसका उपयोग समाज के वंचित, शोषित और दबे कूचले वर्ग के उत्थान के लिए किया। उनके द्वारा भारतीय संविधान में भी सभी वर्गों को समान अधिकार दिए हैं। सिखाया, हमें अपने बीच निर्धन और शोषितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, मंच अध्यक्ष जतिन जाटव, मनीष जाटव, आशुतोष शर्मा, मुकेश जाटव, प्रवीण जाटव, राम, द्वारी चंद, सज्जन राम, इंदु देवी, चनरी देवी, भीम सैनी, अतुल सहानी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, ओम पंवार, विनोद थपलियाल, विनोद रतूड़ी, अनिल, जुगल किशोर, रविन्द्र पाल, विकास, वीरु थापा, गोपाल अग्रवाल, विवेक आदि मौजूद थे।

खदरी में भी कार्यक्रम आयोजित
उधर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापूनगर-श्यामपुर से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी खदरी खड़कमाफ में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से वंचित समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। इस कार्य को हमें आगे बढ़ना होगा। मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, जयेंद्र रमोला, राकेश मियां, सूरज भट्ट, कुंवरपाल सिंह रावत, कुलदीप सिंह असवाल, केपी कंडवाल, सोहन लाल, मनोज गुसाईं, योगराज दत्त नौटियाल, जेपी यादव, सुंदर सिंह रावत, धर्मराज सिंह पुंडीर, देवी प्रसाद व्यास, शोभा बहुगुणा आदि मौजूद थे।

मुनिकीरेती में कांग्रेसियों ने किया नमन

मुनिकीरेती में देवप्रयाग-नरेंद्रनगर जिला कांग्रेस कमेटी ने कैलासगेट में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का पूरा जीवन कमजोर और पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष में बीता। उनका यह संघर्ष आज भी प्रेरणा का विषय है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, दिनेश सकलानी, सचिन सेलवान, प्रमिला बिजल्वाण,एडवोकेट अनिल रावत आदि मौजूद थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button