
पहाड़ों में मानव वन्यजीव संघर्ष का सिलसिला दशकों से आज भी जारी है। आज चंपावत जिले के ढकना गांव से ऐसी ही एक खबर आई है। यहां पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद परिवार सदमे है। जबकि गांव में खौफजदा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 9 बजे ढकना गांव निवासी मीना नरियाल (35) पत्नी रमेश सिंह साथी महिलाओं के साथ हथिया नौला के समीप घास के लिए गई थी। कुछ देर बाद आसपास घात लगाए गुलदार ने हमला कर महिला को घसीटते हुए ले गया। चीख पुकार सुनते ही साथी महिलाओं ने तुरंत हो शोर मचाया। इसबीच पास में ही रुके गडरिये के कुत्तों और लोगों के शोर के चलते गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया।
सूचना के बाद ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने तक महिला ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि महिला के सिर और शरीर के कुछ और हिस्सों को गुलदार ने बुरी तरह नोच डाला। दहशतजदा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने या पकड़ने की मांग की है।