
Road Accident : देवप्रयाग। चारधाम यात्रा से लौटते समय एक बस बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क पर पलट गई। हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया गया है। दुघर्टना में 6 यात्री घायल हो गए। बस में तेलंगाना राज्य के 28 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को तेलंगाना के 28 तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर लौट रहे थे। वापसी के दौरान सुबह करीब 06 बजे बस के बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला के पास ब्रेक फेल हो गए। चालक ने बेहद सुझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा दिया, जिसके कारण बस सड़क पर पलट गई। हादसे में 06 यात्री घायल हो गए, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने यात्रियों को बस से रेस्क्यू किया। घायलों को सरकारी अस्प्ताल ऋषिकेश पहुंचाया गया। घायलों की पहचान नरुला बालराज, जयप्रदा, गणेश, श्रीलता, बोरंगती राजू, संध्यारानी सभी निवासी गण बांरगला, तेलंगाना के रूप में हुई।
देवप्रयाग के थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बस के सुरक्षित यात्रियों को अन्य वाहन से गंतव्य की तरफ भेज दिया गया था। पूछताछ में बस चालक वीरेंद्र सिंह ने हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया है।