
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने ऐपण कलाकार ज्योति पांडेय की कलाकृतियों को सराहने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया। कहा कि सरकार इस कला को नई पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सोमवार को ऐपण कलाकार ज्योति पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्पीकर को ऐपण से निर्मित कलाकृति भी भेंट की। स्पीकर खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक परम्पराओं को दर्शाती ऐपण कला कुमाऊं की विशिष्ट पहचान है।
उन्होंने कहा कि लोक कला ऐपण हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। आज ऐपण कलाकार अपने कौशल के माध्यम से इस कला को देश-विदेश में प्रचारित एवं प्रसारित भी कर रहे हैं। कहा कि ऐपण कला को जी.आई. टैग (भौगोलिक संकेतक) मिलना लोक कला संरक्षण की दिशा में एक अहम उपलब्धि है।