रंजीत की मौत और सरोवर के निर्माण की हो जांच
कांग्रेसजनों ने जोगीवाला माफी में घटनास्थल पर जाकर जानकारी जुटाई
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/04/16-apr-23-jogiwala-mafi-rishikesh.jpg)
ऋषिकेश। जोगीवाला माफी में सप्तसरोवर के पास गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत के बाद कांग्रेसजनों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। उन्होंने ने हादसे के लिए कहीं न कहीं संबंधित विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने घटना के साथ सप्तसरोवर के निर्माण की मजिस्ट्रेट जांच की मांग भी उठाई।
बता दें कि शुक्रवार को जोगीवाला माफी में सप्तसरोवर के पास खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोर रंजीत की मौत हो गई थी। घटना के एक दिन बाद कांग्रेसजन जयेंद्र रमोला के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक किशोर को गड्ढे से बाहर निकालने वाले स्थानीय निवासी रफीक से जानकारी जुटाई। सप्तसरोवर के निर्माण के दौरान आसपास जेसीबी मशीनों से खोदे गए गड्ढों को भी देखा।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि 17 वर्षीय रंजीत की मौत कहीं ना कहीं संबंधित विभाग की लापरवाही से हुई। घटनास्थल और आसपास सौंग नदी के रूख को मोड़ने के लिए सिंचाईया वन विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों से बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर आरबीएम के ढेर लगाए गए। जिनसे रिसकर पानी गड्ढों में जमा हुआ। इन्हीं में से एक गड्ढे में नहाते हुए किशोर की मौत हुई।
बताया कि घटना स्थल पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया और न किसी चौकीदार की तैनाती की गई। कहा कि बाढ़ क्षेत्र के करीब विभाग ने लाखों की लागत से सरोवर बनाया और सरोवर की सुरक्षा को सही जगह दीवार नहीं बनाई गई। अंदेशा है कि बरसात के दिनों में बाढ़ से सरोवर को भी नुंकसान पहुंच सकता है।
कांग्रेसजनों ने एक स्वर में सरकार से हादसे के साथ सप्तसरोवर के निर्माण की मजिस्ट्रेट जांच कर दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग की। मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला, गजेंद्र विक्रम शाही, रोशन व्यास, मदन कुमार शर्मा, जितेंद्र त्यागी, अंजली कश्यप आदि मौजूद थे।