
Job Uttarakhand: पटवारी-लेखपाल भर्ती के ऑनलाइन की प्रक्रिया में आयु गणना संबंधी दिक्कतों के चलते आवेदन नहीं कर पा रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए अब 20 नवंबर तक का मौका दिया है।
दरअसल, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पटवारी-लेखपाल के रिक्त पदों के लिए आवेदकों की उम्र की गणना एक जुलाई 2020 और नए आवेदकों की एक जुलाई 2022 के आधार पर की जा रही है। जिसमें पटवारी के लिए आवेदकों की आयु 28 वर्ष एक दिन तो लेखपाल के लिए 35 वर्ष एक दिन आ रही है। जिसके कारण इच्छुक युवा ऑनलाइन फार्म नहीं भर पा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा, तो अब कोर्ट के आदेश पर सभी अथ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का मौका दे दिया गया है। ऐसे में अब इच्छुक युवा 20 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सचिव जीएस रावत से मिली जानकारी के अनुसार अब तक तकनीकी कारणों से आवेदन नहीं कर पा रहे युवा आयोग की बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के शेष नियम पूर्ववत ही रहेंगे।