विधायक अग्रवाल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासन के साथ जलमग्न मायाकुंड क्षेत्र का निरीक्षण किया। अग्रवाल ने मौके पर मौजूद लोगों से नदी तट छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की।
बुधवार को अग्रवाल ने मेयर शंभु पासवान, एसडीएम योगेश मेहरा के साथ मायाकुंड के गंगा नदी से सटे क्षेत्र का निरीक्षण किया। अग्रवाल ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगा की सहायक नदियों चंद्रभागा का जलस्तर भी बढ़ा है। बताया कि इसके चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है।
उन्होंने बताया कि गंगा नदी के तट पर लगभग जितनी भी झोपड़ियां थी, बढ़ते जलस्तर की चपेट में आ गईं हैं। अग्रवाल ने एसडीएम और एमएनए को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को कैंप के माध्यम से राहत पहुंचाएं। राइंका विद्यालय में बने राहत कैंप के अलावा आवश्यकतानुसार कैंप बढ़ाएं जाएं।
अग्रवाल ने एसडीएम को निर्देशित किया कि कैंप में प्रभावितों की भोजन की व्यवस्था भी करें। नगर निगम प्रशासन से लोगों को नदी तट से दूर रहने के लिए लगातार एनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए।
अग्रवाल ने त्रिवेणीघाट पर भी गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण के दौरान लोगों से गंगा तट से सुरक्षित स्थान पर जाने का अनुरोध किया। पुलिस टीम को हर समय यहां मौजूद रहने के लिये कहा। इसके अलावा सिंचाई विभाग को टूटे हुए तट को व्यवस्थित करने के लिये कहा।
मौके पर नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, पार्षद अजय दास, उपखंड अधिकारी सिंचाई विभाग सुरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज विनेश कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो सुनील चौधरी, जितेंद्र पाल, रवि बिष्ट, विश्वजीत हलधर, हर्ष पाल, अविनाश शाह, राजीव मिस्त्री आदि रहे।