उत्तराखंडऋषिकेश

Rishikesh: कांग्रेसजनों के निशाने पर आए ‘भितरघाती’

श्यामपुर की बैठक में ऐसों को पार्टी से बाहर करने की मांग, करेंगे सामाजिक बहिष्कार

ऋषिकेश। विधानसभा क्षेत्र में कुछ पदाधिकारी अब कांग्रेसजनों के निशाने पर हैं। कार्यकर्ताओं को उनपर भितरघात कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। उन्होंने ऐसे पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर कराने के साथ ही उनका सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

श्यामपुर स्थित अनिल फार्म में आज कांग्रेस के ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भितरघात करने वाले किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। जल्द ही उन्हें संगठन से बाहर करने की कार्यवाही की जाएगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ केएस राणा ने कहा ऋषिकेश में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ी है। लेकिन संगठन में बैठे कुछ पदाधिकारियों के भितरघात के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। कहा कि इसका नुकसान आम कार्यकर्ता को चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से ऐसे लोगों को पार्टी से सीधे बाहर करने की मांग की है।

कांग्रेस प्रत्याशी रहे और एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आमजन का पार्टी को अच्छा समर्थन मिला है। कुछ ग्रामसभाओं में जरूर हम अपनी बात नहीं पहुंचा सके।

रमोला ने कहा कि कांग्रेस अभी से भविष्य की तैयारियों में जुट जाएगी। समूचे विधानसभा क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को पहले की तरह ही आवाज दी जाएगी। सत्ता को शहर और गांवों के विकास के लिए मजबूर किया जाएगा। कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेगी।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रमा चौहान, लक्ष्मी उनियाल, ममता राणा, पुष्पा रावत, जयसिंह रावत, सोहन लाल रतूड़ी, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती प्रशाद सेमवाल, पिंकी देवी, यशोदा राणा, प्रीति शर्मा, मीनाक्षी थापा, अंजली कश्यप, पार्वती बिष्ट, विजयपाल रावत, केके थापा, राकेश मिया, रोहित नेगी, जितेन्द्र त्यागी, रवि राणा, दीपक नेगी, विजय, आशीष बिष्ट, राकेश गौड़, मनीष व्यास, निर्मल रांगड़, रमेश रांगड़, चंद्रमोहन नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, कमल रावत, प्रेमलाल शर्मा, क्षेत्र बहादुर मल, सनमोहन रावत, मुकेश मनोड़ी, गब्बर कैंतुरा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन राकेश सिंह मिंया द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button