![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/18-dec-2021-rishikesh-rajpal-congress.jpg)
ऋषिकेश। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने युवाओं के भविष्य के लिहाज से एक शानदार पहल की है। बताया कि भारतीय सेना और उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को 26 दिसंबर से भर्ती के दिन तक विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को विधिवत प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
राजपाल खरोला ने कहा कि उत्तराखंड की धरती को वीरों की भूमि भी कहा जाता है। यहां के युवा मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा सबसे आगे रहे। उन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया। आज भी हजारों युवा सेना और फोर्स की सर्विस में जाने के लिए सहर्ष तैयार रहते हैं। जो कि उत्तराखंड के लिए गौरव है।
उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं के लिए प्रशिक्षण जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। कई क्षेत्रों में निजी स्तर पर युवा अपनी तैयारियों को करते हैं, जिसके कारण कई बार उन्हें भर्ती के दौरान असफलता भी मिलती है। ऐसा न हो, इसके लिए हमने ऋषिकेश विधानसभा में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पूर्व सैनिकों की मदद ली जाएगी।
खरोला ने युवाओं से अपील की कि वे दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के शौर्य का अनुसरण कर सही प्रशिक्षण लेकर भारतीय सेना और फोर्स की अन्य भर्तियों में शामिल हों। बताया कि क्षेत्र में 26 दिसंबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके लिए 17 से 25 वर्ष तक की आयु के युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
बताया कि 19 दिसंबर (रविवार) को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक मार्टिज होटल, रायवाला अथवा रॉयल गार्डन, विस्थापित पशुलोक ऋषिकेश में और 23 दिसंबर (गुरुवार) को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इन्हीं काउंटरों पर रजिस्ट्रेशन कराएं।