उत्तराखंड में निवेश के लिए उत्साहित है उद्योग जगत
दिल्ली में एक दिन में 19 हजार से अधिक के निवेश प्रस्ताव साइन

Uttarakhand Global Investor Summit Roadshow : नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश दुनिया के निवेशक उत्तरखंड में इन्वेस्ट के लिए उत्साह दिखा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में रोड शो के दौरान धामी की मौजूदगी में 19385 करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं। जिनमें 15000 करोड का इन्वेस्ट जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने किया है।
वहीं, यथार्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा में, डीएस ग्रुप ने फ़ूड प्रोसेसिंग में, डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने इलोक्ट्रॉनिक विनिर्माण, रेडिशन ग्रुप ने होटल व रिसोर्ट, ओबरोय ग्रुप, एसएलएमजी ने वेलनेस में, कोमयूस्म, टीडब्ल्यू, बीएसएस ने 4385 करोड़ रुपये के एमओयू उत्तराखंड सरकार के साथ साइन किए हैं।
एम ओ यू हस्ताक्षरित होने वाले संस्थानों में जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी, यथार्थ हॉस्पिटल चिकित्सा, ओबेरॉय ग्रुप हॉस्पिटैलिटी इन्वेस्टमेंट , एस एल एम जी वेलनेस, डी एस ग्रुप फूड प्रोसेसिंग, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ,इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण तथा रेडिएशन ग्रुप होटल तथा रिसोर्ट के क्षेत्र, में निवेश करेंगे द्य इससे प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे द्य
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक साल के अंदर 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इस विजन को साकार करने में हम भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। कहा कि उनके इंग्लैंड भ्रमण के दौरान वहां के पर्यटन मंत्री द्वारा इस सम्मेलन की सफलता बयान की। जी20 के सफल आयोजन से हमें भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की प्रेरणा मिली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात की तरह उत्तराखंड में भी ऐसी शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में 1.50 लाख करोड़ की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। कहा आज उत्तराखंड विश्वस्तरीय पसंदीदा पर्यटन स्थल बन रहा है। राज्य में अब तक 44 लाख लोग चारधाम यात्रा कर चुके हैं। कांवड़ यात्रा में इस वर्ष 4.15 करोड़ शिवभक्त आए। जो कि राज्य के पर्यटन के लिए शुभ संकेत है। कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के उद्देश्य से सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लन्दन व बर्मिंघम में 400 से अधिक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से 20 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं। जिससे साफ है कि देश और विदेशों से भी उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं। कहा कि विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के साथ उत्तराखंड खाद्य प्रसंस्करण, ऑटो कम्पोनेन्ट विनिर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे अनेकों क्षेत्रों में निवेश के लिए औद्योगिक जगत का पसंदीदा स्थल भी है।
इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे, विनयशंकर पांडेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, पुनीत कौरा चेयरमैन सीआईआई दिल्ली और एमडी व सीईओ सैमटेल एवियोनिक्स लिमिटेड, कनिष्क जैन उपाध्यक्ष सीआईआई उत्तराखंड और कार्यकारी निदेशक एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, प्रशांत जैन सीईओ जेएसडब्ल्यू एनर्जी आदि मौजूद थें