हाउस ऑफ हिमालयाज में शामिल करें एक-एक स्थानीय उत्पादः सीएस
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में हाउस ऑफ़ हिमालयाज के निदेशक मंडल की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को प्रत्येक जिले के एक-एक स्थानीय उत्पाद को हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत मार्केटिंग एवं ब्राण्डिग के लिए संस्तुति कर भेजने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग को भी हाउस ऑफ़ हिमालयाज के लिए सहकारिता के माध्यम से वाइब्रेंट विलेज, स्वयं सहायता समूहों व स्थानीय उत्पादकों से उत्पादों की खरीद के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सीएस ने हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत बेचे जाने वाले उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।
सीएस ने विभिन्न एजेंडा बिन्दुओं पर अनुमोदन देते हुए राज्य के इस अंब्रेला ब्रांड की प्रभावी मार्केटिंग व ब्रांडिंग पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत राज्य में बनने वाले पिरूल के उत्पादों की मार्केटिंग व ब्रांडिंग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य की जनजातीय क्षेत्रों में बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों को भी हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि हाउस ऑफ़ हिमालयाज से अभी तक 3000 महिलाएं जुड़ी हैं जिनके उत्पादों की सीधी खरीद इस अंब्रेला ब्रांड द्वारा किया जाता है। मुख्य सचिव ने इन महिलाओं के हाउस ऑफ़ हिमालयाज से जुड़ने के बाद उनकी आय में वृद्धि का आकंलन तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सचिव राधिका झा, अपर सचिव मनुज गोयल समेत हाउस ऑफ़ हिमालयाज के निदेशक मंडल के सदस्य व ग्राम्य विकास, वित्त, सहकारिता, पर्यटन व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।