नैनीताल। खुद से बड़ी उम्र की शादीशुदा एक महिला से एकतरफा प्यार में नाकाम रहने पर एक युवक ने खुद को गोली मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह नैनीताल के मल्लीताल में एक युवक के नगरपालिका कॉलोनी के बाहर खुद को गोली मार देने से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने तक युवक दम तोड़ चुका था। शव के पास से मोबाइल और एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृत युवक को गुरुवार देर शाम कॉलोनी में देखा गया था। वो एक महिला से मिलने आया था।
मृतक की पहचान सौरभ पांडे (25) पुत्र रामलखन पांडे निवासी हनुमानगढ़ मार्केट, थाना सिंघानिया, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी गई है।