ऋषिकेश
मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों को देखने एम्स पहुंचे हरीश रावत

ऋषिकेश। हरिद्वार मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के भगदड़ में घायलों को देखने पूर्व सीएम हरीश रावत एम्स ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना से सरकार और मंदिर प्रशासन को संज्ञान लेकर व्यवस्था में सुधार करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
रावत ने हादसे मृत श्रद्धालुओं के प्रति भी शोक संवेदना प्रकट की। मौके पर गरिमा मेहरा, जयेन्द्र रमोला, राकेश सिंह मियां, दीप शर्मा, पंकज क्षेत्री, राजेंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे।