
• मृतकों के परिजनों और घायलां के लिए दी जाएगी आर्थिक मदद
• हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश, हेल्पलाइन नंबर जारी
Mansa Devi Temple Stampede : हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। हादसे में घायल हुए 35 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से 15 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। सीएम धामी ने जिला अस्पताल और एम्स ऋषिकेश पहुंच कर घायलों का हालचाल भी जाना। वहीं सीएम ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।

खबरों के मुताबिक शुरूआती जानकारी में रविवार सुबह करीब 09 बजे मनसा देवी मंदिर मार्ग पर करंट फैलने की अफवाह के चलते श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। जिसमें कई श्रद्धालु एक दूसरे पर गिर पड़े। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया।
बताया गया कि हादसे के शिकार 35 घायलों को तत्काल आपात सेवा के वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से 15 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार के अनुसार अस्पताल में भर्ती घायलों में से सात लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि अन्य का उपचार जारी है। बताया कि एक बच्ची, 26 वर्षीय युवती और एक 56 वर्षीय महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जानने के साथ ही उनके उपचार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भी घायलों की स्थिति जानने के लिए डाक्टरों से बातचीत की। इसके अलावा मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने भी जिला अस्पताल में हादसे के शिकार घायलों का हाल जाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना के प्रति दुख जताया है। सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, ”हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।“

मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश, मुआवजे का ऐलान
सीएम धामी ने मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 02-02 रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया।
हेल्पलाइन नंबरों से लें जानकारी
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र हरिद्वार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून ने भी हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 जारी किया है।
मनसा देवी ट्रस्ट भी देगा मुआवजा
मनसा देवी ट्रस्ट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान कहा कि ट्रस्ट द्वारा भी घटना में मृतकों के परिजनों के दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हज़ार रुपये दिए जाएंगे। मृतक के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
हादसे में इन श्रद्धालुओं की हुई मौत
1- वकील 45
2- आरुष 6 रामपुर मुरादाबाद
3- विशाल 19
4-विपिन 18
5-शांति 60
6- रामभरोसे 65
7- अज्ञात 19
8-विक्की 25