खुलासाः पुलिस के हत्थे चढ़े बच्चे के अपहर्ता, महिला समेत 3 अरेस्ट

Crime News: हरिद्वार पुलिस ने एक छह बर्षीय बच्चे के अपहरण की साजिश का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की। आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अपहृत बच्चे को भी सकुशल बरामद किया।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान अपहरण की वारदात का खुलासा किया। बताया कि 11 दिसंबर को गंगा पत्नी अरविन्द निवासी रोडी बेलवाला ने कोतवाली में अपने छह वर्षीय बेटे मयंक के अपहरण की सूचना दी थी। जिसके तत्काल बाद एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं की निगरानी में टीमों का गठन किया। 16 दिसंबर को देवबंद से बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुट गई।
जनकारियां जुटाने के दौरान वारदात में प्रयुक्त बाइक की लोकेशन देवबंद की मिली। जिसके साथ 23 दिसंबर को आरोपी बिट्टू और सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि यह बाइक उनके द्वारा पातरा पंजाब से चोरी की गई थी। जिसे उन्होंने अपने जानकार शैंकी को 20,000 रुपये में बेच दिया था। कागजात नहीं दिए जाने पर शैकी ने बाइक लौटा कर अपने रुपये वापस ले लिए। इसबीच शैकी से उसके दो दोस्त मनीष और विशाल बाइक मांगकर हरिद्वार आए थे। जिन्हें पुलिस ने 24 दिसंबर को देवबंद से गिरफ्तार किया।
बताया गया कि मनीष कुमार (19) पुत्र सूरजभान निवासी गांधी कालोनी लालवाला रोड और विशाल (20) पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम रणखंडी खालापट्टी दोनों थाना देवबन्द, उत्तरप्रदेश से वारदात का असल सच सामने आया। देवबंद निवासी मनीष की बुआ साक्षी निवासी फौलादपुरा, देवबन्द को कोई बच्चा नहीं था, उसने मनीष से एक बच्चा देने को कहा था। जिसके बाद मनीष और विशाल ने हरिद्वार आकर बच्चे के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। मगर, पुलिस के खौफ के चलते साक्षी ने बच्चे को एक मंदिर में छोड़ दिया। पुलिस ने बच्चे को तभी बरामद कर लिया था। इसी आधार पर साक्षी को भी गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। टीम में एसएचओ कोतवाली शहर भावना कैन्थोला, एएसएसआई अनिल चौहान, एसआई प्रवीन सिह रावत, महिला एसआई प्रियंका, हेड कांस्टेबल संजय पाल, कांस्टेबल सतीश नौटियाल, मुकेश चौहान, निर्मल, माला शामिल थे।