श्रीरामलीला कमेटी के 100वें वार्षिकोत्सव की शुरूआत, ध्वजारोहण
नगर में निकाली शोभायात्रा, हरकी पैड़ी में गंगा मां का पूजन
हरिद्वार। श्री रामलीला कमेटी ने रविवार को अपने 100वें वार्षिकोत्सव (शताब्दी वर्ष) की शुरूआत की। रामलीला भवन में ध्वजारोहण के बाद शोभायात्रा निकाली गई। कमेटी ने निर्विघ्न आयोजन के लिए ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया।
कोतवाली के पास स्थित भवन में रामलीला का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने बताया कि रामलीला कमेटी प्रतिवर्ष धर्म के सापेक्ष आचरण करने की प्रेरणा को लेकर आयोजन करती है। श्री रामलीला संपत्ति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार भसीन ने कहा कि धर्म को धारण करने से समाज को सन्मार्ग की प्रेरणा मिलती है। कमेटी के महामंत्री महाराजकृष्ण सेठ ने श्रीरामलीला कमेटी का इतिहास विस्तार से बताया।
शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ अपर रोड होते हुए हरकी पैड़ी पहुंची, जहां सभी ने मां गंगा का पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की। इसके बाद शोभायात्रा बड़ा बाजार-मोती बाजार होते हुए श्रीरामलीला भवन पहुंच के संपन्न हुई।
मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय सिंघल, उपाध्यक्ष राकेश गोयल, मंत्री डॉ. संदीप कपूर, उप मंत्री कन्हैया खेवड़िया, कोषाध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल, ट्रस्ट के मंत्री रविकान्त अग्रवाल, संरक्षक गंगाशरण मददगार, मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा, श्रीकृष्ण खन्ना, अंजना चड्डा, साहिल मोदी, रमन शर्मा, पवन शर्मा, राहुल वशिष्ठ, ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, दर्पण चड्ढा, मनोज बेदी, सुनील वधावन, विकास सेठ, महेश गौड़, राकेश बजरंगी, मयंक मूर्ति भट्ट, सुरेन्द्र अरोड़ा, रमेश खन्ना, अंकित शर्मा, अनिल सखूजा, गोपाल छिब्बर आदि मौजूद रहे।