धराली आपदा पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए भी बढ़े हाथ

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा को लेकर जहां तमाम सरकारी तंत्र राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, वहीं पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सीएम धामी के राहत कोष में एक महीने का वेतन देने की घोषणा के बाद ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उत्तराखण्ड वित्त सेवा अधिकारी संघ ने भी राहत कोष में सहयोग की घोषणा की है।
विधायक प्रेमचंद देंगे एक माह का वेतन
विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल ने धराली आपदा के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। घटना पर दुःख जताते हुए अग्रवाल ने कहा कि धराली में जन-धन की हानि पीड़ादायक है। उन्होंने आमजन से भी राहत कोष में सहयोग देने की अपील की है।
बीकेटीसी अध्यक्ष और कार्मिक भी देंगे सहयोग
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भी धराली आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए अपना एक महीने का मानदेय मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करने की बात कही है। बताया कि बीकेटीसी के अधिकारी और कर्मचारी भी एक दिन का वेतन राहत कोष में देंगे।
वित्त सेवा के अधिकारी भी देंगे एक दिन का वेतन
उत्तराखंड वित्त सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जयपाल सिंह तोमर ने बताया कि राज्य के वित्त सेवा अधिकारियों द्वारा एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। यह निर्णय निदेशक कोषागार अमिता जोशी की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। कहा कि इससे प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास में मदद मिल सकेगी।