Lalkua Assembly: हल्द्वानी। लालकुआं विधानसभा में हरीश रावत का जलवा दिखने लगा है। क्षेत्र में हरदा को भाजपा के खिलाफ रणनीतिक सफताल मिली है। आज ब्लॉक प्रमुख ने कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) के साथ भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान हरीश रावत ने कांग्रेसी पटका उनका पार्टी में स्वागत किया। इस घटनाक्रम को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
जब कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर विधानसभा की बजाए लालकुआं सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो हरदा ने इसे सहर्ष स्वीकार किया। मगर, बीजेपी ने उनके रामनगर को छोड़ने और लालकुआं सीट को स्वीकारने पर तंज कसे। कहा कि हरदा ने राम की नगरी छोड़कर अपने लिए कुआं चुना है। जिसके पलटवार में हरदा ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि लालकुआ अमृत कुंड है। यहीं से लालकुआं और प्रदेश के विकास का अमृत निकलेगा।
आज जब ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी कई बीडीसी मेंबर्स के साथ बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई, तो बीजेपी को अपना गढ़ बचाने की चिंता शुरू हो गई। रुपा देवी के कांग्रेस में आने की घटना ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है। वहीं, हरीश रावत रुपा देवी की कांग्रेस में ज्वाइनिंग से गदगद हैं।
बताया जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख रुपा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भाजपा से झटकने में पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल और कांग्रेस पीसीसी सदस्य हरीश बोरा की बड़ी भूमिका रही।